निर्मल पटेल – डाही/धमतरी : ग्राम डाही में सतनामी समाज के तत्वाधान एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 एवं 19 दिसंबर को दो दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें प्रवेश हेतु शुल्क 201 रूपये निर्धारित है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग को प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये , द्वितीय 3001 रूपये सहित शील्ड प्रदान किया जायेगा।⬇️⬇️
इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपये नगद व शील्ड प्रदान किया जायेगा। प्रतिभागी प्रत्येक मंडली को सांत्वना स्वरूप 1000 रुपये नगद प्रदान किया जायेगा। वही विशेष पुरस्कार के रूप में बेस्ट गायन , बेस्ट वादन , वेशभूषा , अनुशासन , झांकी पर 251 रूपये प्रदान किया जायेगा। आयोजक समिति के अध्यक्ष खिलावन खरे , उपाध्यक्ष राकेश मनहरे , उपाध्यक्ष अजंत कोसरिया , सचिव टिकेश्वर सोनवानी , सहसचिव राजू डाहरे , संरक्षक गुलाब सोनवानी , भंडारी कुंजलाल चंदे , छड़ीदार सुनेत सोनवानी व मंच संचालक हरीश चंदे शिक्षक , डेनेश चंदे शिक्षक एवं अन्य सदस्य हैं।