Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

एल्युमिनियम केबल वायर चोरी के संदेही दो आरोपी गिरफ्तार : 2460 किलो वायर व वाहन जब्त

गरियाबंद। थाना मैनपुर पुलिस ने चोरी की एल्युमिनियम केबल वायर की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 2460 किलो एल्युमिनियम केबल वायर जिसकी कीमत लगभग ₹2.50 लाख है, बरामद किया है,साथ ही घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन (क्रमांक UK 16 CA 3798) भी जप्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से थाना प्रभारी मैनपुर को सूचना मिली कि एक पीकअप वाहन में अवैध रूप से एल्युमिनियम केबल वायर लोड कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम गौरघाट, तहसील कार्यालय के पास एनएच-130 सी मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया, तलाशी लेने पर वाहन में बड़ी मात्रा में एल्युमिनियम केबल वायर लोड पाया गया।

पुछताछ करने पर वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा वायर के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों संदेहियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 35 (1) बीएनएसएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम मो. सलमान कुरैशी पिता मो. मुस्तगीम कुरैशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी कुशालपुर, थाना सहसपुर, देहरादून (उत्तराखंड),शान मोहम्मद पिता मोहम्मद शफी अंसारी, उम्र 35 वर्ष, निवासी नई बस्ती सुजावलपुर, थाना गंजडुण्डुवारा, तहसील पटियाली, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) बताये गये है।

इन दोनों आरोपियों से 2460 किलो एल्युमिनियम केबल वायर, कीमत लगभग ₹2,50,000/- एवं पीकअप वाहन क्रमांक UK 16 CA 3798 जप्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बाहर के राज्य के निवासी हैं और वायर की अवैध ढुलाई का उद्देश्य पता लगाने के लिये जांच जारी है।

Exit mobile version