* शिक्षक तुलेश्वर सेन ने बच्चों को दिलाया नशा छोड़ने का संकल्प, NSS शिविर में जागरूकता…
* ग्राम ढाबा में नशा-मुक्ति का संदेश: गीत, प्रदर्शनी और संकल्प ने बांधा समां…
* फ्लेक्स प्रदर्शनी से लेकर प्रेरक गीत तक—ग्राम ढाबा में गूंजा नशा-मुक्ति का आह्वान…
छुईखदानKCG: ग्राम ढाबा शासकीय स्व. देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर में शनिवार को नशा-मुक्ति विषय पर विशेष बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया।
सेन ने कहा कि नशा परिवार, समाज और व्यक्ति तीनों को तोड़ देता है, इसलिए युवाओं को सही संगति चुनकर विवेकानंद, भगत सिंह जैसे महानायकों को आदर्श बनाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को आजीवन नशा न करने का संकल्प भी दिलाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा तुलेश्वर कुमार सेन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन NSS प्रभारी प्रदीप कुमार अमिला एवं प्राचार्य डॉ. डी.पी. कुर्रे की देखरेख में हुआ।
