Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पचपेड़ी नाका में ट्रक ने मारी कार को ठोकर, बाल-बाल बचे शिक्षक के परिवार

रायपुर : बड़ा हादसा होते होते बचा पचपेड़ी नाका में ट्रेलर ने मारी कार को ठोकर, इस हादसे में बाल बच गए सहायक शिक्षक और उनके परिवार, पुलिस ने यह बताया की रायगढ निवासी गोकुल प्रसाद साहू अपने परिवार के साथ कार में बालको हास्पिटल से डोंगरगढ की और जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक रायपुर स्तिथ पचपेडी नाका चौंक में ट्रक ट्रेलर क्रमांक CG04-J-7984 के चालक ने ओवरटेक करने के दौरान कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट हो गया । जिससे कार के दाहिने साईड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। गनीमत रही कार में बैठे लोगों को चोंट नहीं आई है। पीड़ित ने की पुलिस थाना में शिकायत, पुलिस ने आरोपी ट्रक ट्रेलर के चालक पर केस दर्ज कर लिया है

Exit mobile version