पाटन के अटल नगर में लहराया 15 वर्षों में पहली बार तिरंगा…ख़ुशी का माहौल
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"- संतोष देवांगन
दुर्ग-पाटन/गुरुदेव : एक ओर हमारे भारत देश के हर हिस्से में आज 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फ़हरा कर अपनी आज़ादी की 77वां वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे है वही ‘छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल’ दुर्ग द्वारा पाटन नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 01 में सन 2007 से निर्माणाधीन कालोनी……शेष👇👇 नीचे…अटल नगर में आज 15 वर्ष बाद आज 15 अगस्त को पहली बार ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ के सम्पादक व वरिष्ट पत्रकार भाई ‘संतोष देवांगन’ के हाथों हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया।…शेष👇👇 नीचे…
श्री देवांगन ने मोहल्लेवासी और प्रदेशवासियों को “77 वां” स्वतंत्रता दिवस,15 अगस्त 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की “मेरे गीत गीता जैसी , मेरा गज़ल कुरान है , मेरा एक ही मज़हब है और वह मेरा हिंदुस्तान है ।…शेष👇👇 नीचे…
वहीं अतिथियों और मोहल्ले वासियों ने क्रूर अंग्रेजी शासन से आजादी दिलाने वाले भारत माँ के वीर जांबाज सपूतों की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें शत शत नमन: किया तत्पश्चात पत्रकार ‘संतोष देवांगन’ एवं अटलनगर के सुपरवाइजर अरिंदम बिसवास द्वारा वीर सपूतों के तेल चित्रों पर पुष्प गुलाल अर्पित कर तिरंगा झंडा फ़हराया एवं राष्ट्रीय गीत गाकर तिरंगे को सलामी दी एवं मोहल्लेवासी व प्रदेशवासियों 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।…शेष👇👇 नीचे…
इस अवसर पर अटलनगर के सुपरवाइजर अरिंदम उर्फ़ रौनी बिसवास, महेन्द्र मालेकर, शुभम शर्मा, आनंद जंघेल, जीतू यादव, अमित बाग, रमेश पंडरिया, शेख नवाब, जुगनू पंडरिया, आकाश पंडरिया, धनुष, कार्तिक, राहुल नाग, विशाल, सोहन सपहा, कुणाल, मयंक चेलक, कांति बाई सपहा, कामिनी जंघेल, सोनू वैष्णव, चांदनी सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।