मोहला : मोहला 1 अगस्त 2024। संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ख्वास-फड़की-मानपुर प्रांगण में वृक्षारोपण एवं हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही हाथ धुलाई कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। बच्चों के साथ भोजन एवं रोगों से बचाव (गरम पानी का प्रयोग) अभियान का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती वंदना होने के पश्चात नये शिक्षकों का परिचय कराया गया।⬇️शेष नीचे⬇️
बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़कर फैलाएंगे शिक्षा का प्रकाश :
कलेक्टर ने आगे कहा कि इतनी बड़ी स्टाफ मिलना हमारे जिले की उपलब्धि है। इससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दायित्व प्राथमिकता से निर्वहन करते हुए बच्चों का भविष्य गड़ने व बेहत्तर शिक्षा का सृजन करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है आप सभी मिलकर यहाँ के बच्चों का भविष्य को नई दिशा देने का काम करेंगे।⬇️शेष नीचे⬇️
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने किया बच्चों के साथ भोजन :
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि बचपन में सीखी हुई अच्छी आदत जीवन भर हमें आदर्श जीवन के लिए रास्ता दिखाती है। इस दौरान यहां मिलने वाले भोजन, छात्रावास की सुविधा व समस्या, मौसमी बीमारियों आदि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत दुबे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण उपस्थित थे।