TRAFFIC POLICE और RTO ने की स्कूल खुलने से पहले स्कूल बसों के फिटनेस की जांच,स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर ड्राइवर-कंडक्टर और बस संचालकों को दी जरूरी समझाइश

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला प्रमुख रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद

गरियाबंद आरटीओ और पुलिस ने मिलकर पुलिस ग्राउंड में स्कूली बसों की जांच की। इस दौरान जिले के सभी स्कूलों में संचालित बसों को बुलाया गया। जांच के लिए खुद गरियाबंद आरटीओ अधिकारी मृत्युंजय पटेल और ट्रैफिक प्रभारी अजय सिंग अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा बसों के चालक और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

रविवार को स्कूल बसों को फिटनेस व अन्य जांच के लिए पुलिस ग्राउंड बुलाया गया था। गरियाबंद आरटीओ अधिकारी मृत्युंजय पटेल ने बताया कि जांच शिविर के दौरान सबसे पहले वाहनों का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। इसके बाद परमिट, फिटनेश, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लायसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। इसके बाद वाहनो का मैकनिकल फिटनेश जांच किया गया। जिसमें उनके हेड लाइट, ब्रेक लाइट, पार्किग लाइट, इन्डिकेटर लाइट, बैक लाइट, मीटर, स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, क्लच, ऐक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हॉर्न की स्थिति, वॉयपर एवं वाहन में आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं चेक किया गया।

चेकिंग के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप वाहन में जीपीएस,, स्पीड गर्वनर, प्रेर्शर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल नंबर, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है की नहीं ये सारी चीजें चेक की गई।

यातायात प्रभारी अजय सिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर बढ़़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं, जिसके प्रमुख कारण है जानकारी के अभाव के साथ ही दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बेतरतीब खड़ी वाहनें, वाहनों की तेज रफ्तार और शराब पीकर नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी वाहनों को चलाना। इन सबसे निपटने के लिये यातायात पुलिस निरंतर प्रतिबद्ध है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग ने स्कूल बसों के फिटनेस की जांच की है, जिससे की आगामी दिनों में कोई अवांछित घटनाएं न हो सके। इसके लिये यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग ने ड्राइवर-कंडक्टर और बस संचालकों को जरूरी समझाइश भी दी। साथ ही मेडिकल टीम और डॉक्टरों से ड्रायवरों के बी॰पी॰ शुगर और नेत्रो का भी परीक्षण किया जा रहा है और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, ये रहे उपस्थित – आर॰टी॰ओ॰ मृत्युंजय पटेल यातायात प्रभारी,अजय सिंग, डॉक्टर-तनमय साहू, धर्मेंद्र ठाकुर बीरेन्द्र पटेल आंनद कुमार गज्जू ठाकुर,

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।