Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : मशाल रैली व संकल्प सभा का किया गया आयोजन

कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 14 सितम्बर को विद्यानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 (भरतपुर-सोनहत) व 03 बैकुण्ठपुर में मशाल रैली व संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

जिले के समस्त ग्राम पंचायतों व वार्डों में सायंकाल मशाल रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न स्लोगन व नारों के माध्यम से मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। विकासखण्ड स्तर पर रैली का आयोजन घड़ी चौक बैकुण्ठपुर व मजार चौक सोनहत से प्रारंभ किया गया वहीं ग्राम पंचायतों में रैली निकाली गई। रैलियों के समापन उपरान्त प्रमुख चौराहों पर संकल्प सभा का आयोजन भी किया गया।

नवीन मतदाता चिन्हाकन व मतदाता सम्मान कार्यक्रम के तहत पंचायत व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरिया के निर्देशानुसार समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय द्वारा समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु व्यक्तिगत रूचि दिखाई जा रही है जिससे सभी मतदाता विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र व कोल माईन्स क्षेत्रों को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए आगामी विधानसभा मतदान में अभूतपूर्व मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

मतदाता जागरूकता के क्रम में जिले के प्रमुख स्थानों पर स्लोगन व नारा लेखक का कार्य भी जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है, प्रमुखतः विभिन्न कार्यालय व मुख्य चौक चौराहोँ के दिवारों का चयन कर मतदाताओं को विभिन्न प्रलोभनों से दूर रह कर निष्पक्ष व गुप्त मतदान हेतु स्लोगन व नारों का लेखन किया जा रहा है।

स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न कार्यक्रम विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नोडल अधिकारी (स्वीप) व अन्य अधिकारीयों के द्वारा व ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच सचिव ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रोजगार सहायक एवं मितानिनों के द्वारा निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version