Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आज रायपुर 2 बजे तक बंद, छत्तीसगढ़ के इन जगहों पर तैनात किए गए 400 अतिरिक्त फोर्स

रायपुर : राजस्थान के उदयपुर में हिंसक घटना के विरोध में आज पूरा प्रदेश बंद रहेगा । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद करने का एलान किया है। तमाम व्यापारिक कामकाज बंद रखेंगे। इसे भारतीय जनता पार्टी और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दे दिया है बंद को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को सभी व्यापारियों से राय ली। रायपुर एसएसपी द्वारा सभी थानों के बलों के अलावा 400 अतिरिक्त बल, प्रत्येक थाने को अतिरिक्त पेट्रोलिंग ।

संवेदनशील जगहों पर फिक्स पॉइंट, क्यूआरटी एवं रिजर्व बल की व्यवस्था की गई है, बीते दिनों भाजपा की पूर्व प्रवक्ता और नेत्री नुपूर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसका समर्थन करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल ने सोशल मी़डिया में एक पोस्ट शेयर की। इसके बाद आरोपी ने कपड़ा सिलाने के बहाने कन्हैया लाल की दुकान पहुंचे और कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हिंसक घटना का विरोध पूरे देशभर में जमकर हो रहा हैं।

Exit mobile version