Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

टीआई की छापेमार कार्यवाही, शराब बेचते दुकानदार सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : एसपी के दिशानिर्देश पर कुरूद अनुभाग में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच कुरूद थानें के अलग-अलग जगहों-इलाको पर टीआई ने दबिश देकर 8 लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया हैं। ताबड़तोड़ कार्यवाही में कई पुलिसवाले भी मौजूद थे। और वही आगे की कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

जिले में ( जुआ, क्रिकेट सट्टा और अवैध शराब ) बिक्री पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों व प्रभारी एण्टी क्राईम-सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

सभी थाना प्रभारियों सहित प्रभारी जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर जुआ-सट्टा खेलने/खिलाने और अवैध शराब बेचने वालों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Exit mobile version