Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दुर्ग में बच्चा चोर की तीसरी घटना, मकान से निकालकर बुरी तरह से पीटा

दुर्ग : बच्चा चोरी की अफवाह पर मारपीट की तीसरी घटना समाने आ रही है। यह घटना दुर्ग जिला मुख्यालय में हुई है। दिल्ली से दुर्ग फेरी करने आए परिवार को उसके किराए के घर से निकालकर मोहल्ले के लोगों ने बुरी तरह सी पीटाई कर दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और परिवार को सुरक्षित थाने लेकर आई।

दुर्ग TI एसएन सिंह ने कहा कि दिल्ली से पति-पत्नी आकर बीते 4 साल से गंजपारा में किराए का मकान लेकर वहां रह रहे थे। वो लोग घूम घूमकर कपड़ा और दरी बेचने (फेरी करना) का काम करते थे।। कल देर रात किसी ने अफवाह फैला दी कि यह लोग बच्चा चोर हैं, और इसीलिए यहां आए हैं। पीड़ित और उसका साला खाना खाकर मोहल्ले में टहल रहे थे। अचानक कुछ लोग मोहल्ले में पहुंचे, और बच्चा चोर-बच्चा चोर कहकर उन्हें मारने लग गए। और वहां सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए। लोगों ने उन्हें लात, घूंसे और लाठी से बुरी तरह मारा। जब फेरीवालों को लगा कि लोग उन्हें जान से मार देंगे तो वहां से भागकर अपने आपको घर में बंद कर लिया।

कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी मिली वो तुरंत तत्काल पहुंची। पुलिस की टीम ने सुरक्षित पीड़ित को वहां से बाहर निकाला। लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिस की कस्टडी में होने के बाद पीड़ित को मारने के लिए दौड़ रहे थे। आपको बता दे की बड़ी मुश्किल से पुलिस ने पीड़ित को वहां से बाहर निकाला और थाने ले गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया।

Exit mobile version