Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तीन परिवार को मिला 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को चार-चार लाख रुपये की मान से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर पी एस एल्मा द्वारा गुरुवार को जिले के तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को चार-चार लाख रुपये की मान से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरूप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है।

संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बेरला के ग्राम भरदा निवासी राजेश कुमार की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन संगीता रात्रे को चार लाख रुपये, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम गर्रा निवासी मेघा कोशले की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन गुलापा बाई कोशले को चार लाख रुपये एवं ग्राम बोरतरा तहसील साजा निवासी जेठूराम की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन चितरेन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version