Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्कूल गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

मध्य प्रदेश : बालाघाट जिले से अत्यंत दुखद खबर सामने आयी है ,जहां स्कूल गए तीन बच्चे अचानक लापता हो गए, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि तीनों मासूमों के शव तालाब में तैरते मिले। जांच से पता चला की बच्चो की मौत पानी में डूबने से हुई है।

दरअसल, यह मामला बालाघाट जिले के मलाजखंड थाने इलाके के संतापुर गांव का है। बता दे की तीनों बच्चे एक साथ मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकले थे। क्लास पूरी होने के बाद वह खेलते-खेलते एक तालाब के पास जा पहुंचे और डूब गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव बरामद कर पहले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए, इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। यह अनुमान लगाया जा रहा है की बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे होंगे और पानी गहरा होने के कारण वह डूब गए। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई  है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वही किसी ने भी बच्चों को तालाब में नहाते या कूदते नहीं देखा है। उनके अचानक लापता होने की खबर सुकर जब बच्चों के परिजन उनको तलाशते हुए तालाब के किनारे पहुंचे तो तीनों बच्चों के जूते चप्पल दिखाई दिए। इसके बाद गांव के लोगों ने देर रात पानी में छलांग कर उन बच्चो को डुंडने लगे तो तीनों के शव दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को रात में निकालने के बाद बुधवार को बिरसा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। वही बच्चों की मौत से परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है।
Exit mobile version