Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी

प्रदेश के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी मिली है। 2 अगस्त को शाम सात बजे मोबाइल से दी गई थी। पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। शासन-प्रशासन में हड़कंप मच चूका है। पुलिस आरोपी की जांच कर रही है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सीएम योगी को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। यूपी 112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी में सीएम योगी को धमकी देने के मामले एफआईआर कराई गई है। और साथ ही उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले का नाम शाहिद बताया है। उसका कहना है कि योगी आदित्यनाथ पर तीन दिन में हमला कर दिया जाएगा। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक – पुलिस, मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया की दो अगस्त की शाम आपरेशन कमांडर के मुताबिक वे आफिस में थे।

बता दे की आपरेशन कमांडर द्वारा वाट्सएप पर दी गई धमकी के मैसेज का स्क्रीन शाट भी मुहैया कराया गया है। सर्विलांस और साइबर सेल सहित पुलिस की कई टीमें नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी ऐसा पुलिस का कहना है।

Exit mobile version