Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही जनपद में तृतीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, 83.5 प्रतिशत हुआ मतदान

MATDAN KARTE MATDATA

*जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय की रिपोर्ट*
गौरेला पेंड्रा मरवाही:  24 फरवरी 2025 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत मरवाही में तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचे और निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। मरवाही क्षेत्र अंतर्गत गांव की सरकार बनाने के लिए कुल 83.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जनपद पंचायत मरवाही में कुल निर्वाचकों की संख्या 91392 है। इनमें पुरुष मतदाता 44430, महिला मतदाता 46961 और तृतीय लिंग मतदाता 1 है। पुरुष मतदान प्रतिशत 84.4, महिला मतदान प्रतिशत 82.68 और
तृतीय लिंग मतदान प्रतिशत 100 है।

Exit mobile version