Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में प्रवेश के लिये तृतीय चरण की काउंसलिंग पंजीयन 10 जुलाई से

सीट आबंटन 18 जुलाई को

गरियाबंद। शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में संचालित पाठ्यक्रम सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एन्ट्री) में प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया का तृतीय चरण 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो रही है।

 पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से ही होगा। काउन्सलिंग हेतु वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in एवं https://cgdte.admission.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।

निर्धारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है। जिसमें सीटों का आबंटन 18 जुलाई को अपराह्न 4 बजे किया जायेगा। प्रवेश 19 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक किया जायेगा। प्रथम वर्ष प्रवेश के लिये अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं पीपीटी परीक्षा दिलाई है एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एन्ट्री) प्रवेश के लिए कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण (गणित संकाय) अथवा किसी भी ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थी शामिल हो सकते है।

शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में प्रवेश काउन्सलिंग हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी अधिकारी मोरध्वज सिंह ठाकुर 9340607506 सहायक प्रवेश प्रभारी अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह गौतम – 8948789243 से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version