Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

घरेलू सामान चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

बागबाहरा : पुलिस ने घरेलु सामान की चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर दरवाजे का टाला तोड़कर चावल, गैस सिलेंडर, चांदी के सिक्के सहित अन्य सामन चोरी करके ले गया था. सोनापुट्टी निवासी प्रार्थिया देवन्तीन साहू पति देवलाल साहू उम्र 75 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 6-7 सितम्बर की रात घर के दरवाजे के ताला को तोड़ कर घर में रखें सामान को कोई अज्ञात चोर द्वारा 50 किलोग्राम चांवल, एक नग इण्डेन कम्पनी का गैस सिलेण्डर कीमती करीब 1500 रूपये, एक नग गैस चुल्हा कीमती करीब 1000 रूपये तथा लकडी के पेटी के ताला को तोड कर उसमें रखें एक 10 ग्राम चांदी का सिक्का कीमती करीब 600 रूपये एवं 200 रूपये का अन्य सिक्के तथा दो नग नयी टेरीकॉट साडियां किमती करीब 500 रूपये। जुमला कीमती 3800 रूपये को चोरी कर ले गया है।

थाना बागबाहरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 185/2022 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ,विवेचना के दौरान आरोपीयों का पता तलाश करने पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- पंच पटेल पिता धनीराम पटेल उम्र 40 साल साकिन ग्राम सोनापुट्टी थाना बागबाहरा महासमुन्द छ0ग0 एवं 02-सेतराम पटेल पिता दादुराम पटेल उम्र 40 साल साकिन सोनापुट्टी थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द छ0ग0 का रहने वाले बताये दोनों को कडाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना-अपना जुर्म स्वीकार किया एवं सभी सामान को आरोपियों से बरामद कर समय सदर में गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु DSP गरिमा दादर, उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे, सम्पत महापात्र , आरक्षक महेत्तर साहू का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version