राजनांदगांव : नगर निगम के पूर्व सभापति शिव वर्मा ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के पौनी पसारी योजना धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे। जो सरकार को आईना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पसरा का निर्माण किया गया। जिसके अंतर्गत सरकार का महत्वकांक्षी योजना पौनी पसारी के तहत पसरा का निर्माण किया गया है।
1 साल बाद भी पसरा में बैठने वाले कोई नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सुविधाओं का अभाव है। ना पीने की पानी, शौचालय नहीं है इसे भी लेकर लोगों का रुचि नहीं है। करोड़ों की लागत से बना पसरा चबूतरा खाली रहने के कारण असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा बन चुका है। साथ ही यह देखने को मिलता है कि निगम प्रशासन निर्माण करने के बाद उसे पलट कर भी नहीं देखते जिसके कारण टूट-फूट भी हो रहा है।
पौनी पसारी योजना के अंतर्गत रेवाड़ीह, हल्दी, कमला कॉलेज के पास, पेन्डी, नवागांव, जैसे क्षेत्र में चबूतरा का निर्माण किया गया पर अभी तक निगम प्रशासन एवं महापौर के द्वारा इस चबूतरे को हरा-भरा करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। जिसके कारण करोड़ों की लागत से बना पसरा चबूतरा अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। शिव वर्मा ने आगे कहा कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना पौनी पसारी।को निगम प्रशासन एवं महापौर के उदासीनता के चलते सफल नहीं हुआ जो सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं।