Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तीज के दिन शिव मंदिर में चोरी, सोने जेवरात पार

बड़ी खबर सामने आ रही है। हरतालिका तीज के पर्व पर शिव मंदिर में चोरी की घटना सामने आ रही है। चोरों ने शिव मंदिर में लगे भगवान कृष्ण की प्रतिमा और सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। यह पूरा मामला कल्पना नगर के चमत्कारी महादेव मंदिर का है घटना के बाद से पंडित और श्रद्धालुओं में डर व्याप्त है।

कल्पना नगर स्थित चमत्कारी महादेव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने शिव मंदिर में लगे भगवान कृष्ण की प्रतिमा और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर आराम से चलते बने। हरतालिका तीज के कारण मंदिर में भक्तों की भीड़ थी। इसी दौरान चोर मंदिर में घुसे और मौका का फायदा उठाते हुए भगवान कृष्ण की प्रतिमा और सोने के जेवरात चोरी कर लिया। मंदिर में सीसीटीवी नहीं लगने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम से दिया।

मंदिर में वहीं चोरी की वारदात के बाद पंडित और श्रद्धालुओं में डर का माहौल बना है। मंदिक के आस-पास हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके कारण भक्त भी इस घटना के बाद अपने आप को असुरक्षित समझने लगे हैं। आपको बता दे की यह मामला राजधानी भोपाल के कल्पना नगर के चमत्कारी महादेव मंदिर का है।

Exit mobile version