Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवा हुए आक्रोशित – आसिफ अली

राजनांदगांव : केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनादगांव महावीर चौक में आज  27 जून2022 सोमवार को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक सभी सम्मानित कांग्रेसजन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। जिसमें राजनादगांव शहर।

जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने संबोधित किया और कहा कि अग्निपथ योजना लाया गया जो युवा साथियो को मुर्ख बनाने का काम हैं आज भाजपा सरकार जब से केंद्र में बैठी हैं तब से कोई भी युवाओं के लिए योजना नही लाई हैं ना ही कोई नोकरी युवाओं को मिली हैं भाजपा सरकार की गलत नीति देश के युवा साथी के साथ छलावा कर रही हैं।

अग्निपथ योजना को लेकर देश का युवा आक्रोशित है। हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है। केंद्र सरकार के विभागों में करीब 25 लाख पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार उनको भरने की बजाय सेना की भर्ती में ही युवाओं को संविदा पर ले रही है कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ हैं केंद्र सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए 4 साल की संविदा वाली भर्ती को वापस लेना चाहिए और पूर्णकालिक भर्ती करनी चाहिए। क्योंकि सेना में 4 साल की नौकरी करने वाला युवा निष्ठा और समर्पण भाव के साथ सेना में सेवा नहीं कर पाएगा और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकता है। केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version