Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मौसम ने एक बार फिर बदला अपना मिजाज , कई इलाकों में बारिश की संभावना

रायपुर : राज्य में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 30 और 31 जनवरी को बारिश की संभावना है। इन दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। वही मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के कुछ हिस्सो में बारिश होने के आसार हैं, इसके साथ ही महासमुंद, रायगढ़, जशपुर में भी बारिश की संभावना जताई है।

बता दे की उत्तर भारत में मौसम में तब्दीली हुई है, लोगों को कोहरे और शीतलहर के बाद अब बारिश ने भी तंग करना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग से मिली ताजा खबर के मुताबिक देश के कई राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है।

आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बरसात हो रही है, वही पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का भी यही कारण बताया जा रहा है इसलिए पहले से हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर रखा है, तो वहीं मैदानी राज्यों में कई जगह ओलावृष्टि की भी आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version