Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राजधानी रायपुर पहुंची पर्यवेक्षक की टीम, विधायक दल की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

(संतोष देवांगन) रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। मुख्यमंत्री चुनने के लिए नियुक्त किये गये तीनों पर्यवेक्षक राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक होगी। वहीं, इस बैठक में कुछ नाम पर्यवेक्षक लेकर आएंगे तो वहीं कुछ नाम विधायक पेश करेंगे। जिसको लेकर चर्चा होगी और सहमति बनने के बाद पार्टी नाम फाइनल नहीं कर सकती है। जिसके बाद भाजपा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है।

मुख्यमंत्री चेहरा तय करने के लिए 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति !

छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री चेहरा तय करने के लिए भाजपा ने 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव का नाम शामिल है। विधायकों के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और पर्यवेक्षक बैठक लेंगे।

ये नाम Cm के लिए चर्चा में !

छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, अरुण साव, रामविचार नेताम और पूर्व IAS ओपी चौधरी का नाम शामिल हैं।

Exit mobile version