भिलाई 17/10/2024 : 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता 2024- 25 में दुर्ग संभाग (बीएसपी साइकलिंग क्लब) के खिलाड़ियों ने प्रत्येक वर्ग में मेडल अपने नाम कर के भिलाई इस्पात संयंत्र तथा इस्पात नगरी को गौरवान्वित किया । इसकी जानकारी विनायक चन्नावार (महासचिव छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ) ने अपने दल के साथ माननीय विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के निवास स्थल में मुलाकात कर दी।⬇️शेष निचे⬇️
भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के 24 खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ दल के लिए 24 सदस्यीय दल में भिलाई के 20 साइकिलिस्ट ने क्वालीफाई किया जो कि बिहार में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में होने वाली राष्ट्रीय शालेय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।⬇️शेष निचे⬇️
इंडिविजुअल टाइम ट्रायल तथा मास स्टार्ट में लगातार एक के बाद एक पदक हासिल करते हुए 10 स्वर्ण पदक 10 सिल्वर तथा 3 ब्रांज पदक जीते। श्रीमती रजनी बघेल (धर्मपत्नी सांसद लोकसभा क्षेत्र), डॉ हिमांशु द्विवेदी(अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ) छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सुधीर बंसल, नरेंद्र बंछोर (चेयरमैन सैफी) परविंदर सिंह, निर्मल सिंह,कल्पना स्वामी ,रजनीकांत अग्रवाल सहित काफी संख्या मे गणमान्य नागरिक सहित युवा खिलाड़ी मौजूद रहे ,माननीय सांसद विजय बघेल जी आवश्यक यात्रा पर बाहर जाने के कारण उनकी धर्मपत्नी आदरणीय रजनी बघेलजी के द्वारा कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से संपन्न।कराया गया!