Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चेहरे के दाग़ ने ली युवती की जान , वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

उत्तरप्रदेश : बांदा जिला में चेहरे पर मुंहासे के दाग से परेशान युवती ने घर में कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । पुलिस ने जाँच  के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने बताया की उनकी लड़की की शादी चेहरे में दाग होने की वजह से शादी आठ जगह से टूट चुकी थी।

बतादे की बिसंडा थाना क्षेत्र के अजीतपारा ग्राम निवासी रोशनी ( उम्र – 25) पुत्री रामगुलाम यादव ने शनिवार को शाम कमरे के अंदर सीलिंग पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। मवेशी बाड़े से काम करके घर लौटी मां ने अपनी बेटी का मृत शरीर फंदे से  लटकते देखा तो मुंह से चीख निकल गई। कुछ देर बाद जानकारी पाकर पुलिस भी घटना स्थल में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी देख में फंदे से लटके युवती के मृत शरीर को नीचे उतारा फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही मृतका के भाई अनिल यादव ने बताया कि रोशनी के चेहरे पर मुंहासे के दाग होने की वजह युवती का कही भी रिश्ता नहीं जुड़ पा  रहा था, आठ रिश्ता पहले ही इसी वजह से टूट चूका था , कुछ माह पहले ही पड़ोसी गांव से कुछ लोग युवती को देखने आए थे। परन्तु चेहरे पर मुहांसे के दाग होने की वजह से युवती की शादी तय नहीं हो सकी। शादी तय न होने से वह काफी परेशान रहती थी। इसी से चिंतित होकर युवती ने फांसी लगाकर इच्छा मृत्यु स्वीकार कर ली।

Exit mobile version