रायगढ़ : पेड़ पर दो लोगों की सड़ी-गली लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है। पेड़ में एक युवक और एक युवती की मिली है। युवक और युवती की प्रेमी-प्रेमिका के रूप में शिनाख्ती हुई है। यह मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा का है। यहां नवापारा के जंगल के पेड़ में युवक और युवती की लाश लटकी मिली। ये दोनों लाश पूरी तरह सड़ी-गली हुई थी।
जंगल में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है। दोनों युवक-युवती की पहचान प्रेमी-प्रेमिका के रूप में की गई है। युवक की सन्त पैंकरा और युवती की रीता के नाम से पहचान हुई है। दोनों युवक-युवती लैलूंगा के वार्ड क्र. 2 नवापारा के रहने वाले थे। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों 8-10 दिन पहले घर से भागे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।