Cg24News-R :- अम्लेश्वर 01 अप्रैल : अम्लेश्वर नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर में अंचल के पत्रकार साथियों ने मिलकर प्रेस क्लब का गठन कर लिए हैं जिसका उद्देश्य क्षेत्र की सभी जन हित समस्याओं को प्रेस के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करा कर त्वरित निराकरण कराया जाना है। साथ ही शासन द्वारा चलाये जाने वाली जन कल्याणकारी कार्यो को ज्यादा से ज्यादा आम जनों तक पहुँचाना हैं । प्रेस क्लब अम्लेश्वर के प्रथम अध्यक्ष करन साहू चुने गए हैं ,वही नारायण वर्मा उपाध्यक्ष, महासचिव डॉ अश्वनी साहू बनाये गये है ,कोषाध्यक्ष के पद में होरीलाल साहू ,संयुक्त सचिव गोविंदा सोनकर, संगठन सचिव आनंद राणा ,सह सचिव महेंद्र निषाद को बनाया गया है। वही हमारे अंचल के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप साहू व ललित बिजौरा (शिक्षक ) को वरिष्ठ सलाहकार एवं विशेष मार्गदर्शक सदस्य बनाए गए हैं।शेष कार्यकारिणी की गठन बहुत जल्दी ही किया जाएगा।ज्ञात हो कि सभी पत्रकार साथी अम्लेश्वर क्षेत्र के ही मूल निवासी हैं।
नगर पालिका अमलेश्वर में हुआ प्रेस क्लब का गठन, युवा पत्रकार करन साहू अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नारायण वर्मा बने।
