Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ नव नियुक्त राज्यपाल का किया गया भव्य स्वागत, CM समेत मंत्रियों ने की अगुवाई

(संतोष देवांगन) रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के नव नियुक्त राज्यपाल रामेन डेका राजधानी रायपुर पहुंच चुके है। आज राज्यपाल के स्वागत के लिए नवीन स्टेट हैंगर में भव्य तैयारियां की गई थीं। स्वागत समारोह में पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य और अन्य आदिवासी नृत्यों के माध्यम से नव नियुक्त राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत किया गया।

वहीं इस भव्य स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, लक्ष्मी रजवाड़े, दयालदास बघेल, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा और केदार कश्यप समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक संदीप साहू और रायपुर महापौर भी शामिल हुए ।

राज्यपाल रामेन डेका (Governor Ramen Deka) ने अपने स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि,  “छत्तीसगढ़ राज्य विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि, हम केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करें और विकास की गति को तेज करें। मैं आश्वस्त करता हूं कि, मैं छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए निरंतर काम करूंगा और राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा”

राज्यपाल ने आगे कहा कि  “छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है और विकास की राह पर अग्रसर है। हमारा काम केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय बनाए रखना और विकास की गति को तेज करना है। छत्तीसगढ़ खनिज और संस्कृति के मामले में संपन्न है। असम और छत्तीसगढ़ के बीच संबंधों को भी बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।”

जब राज्यपाल की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि  “मैं अब भाजपा का सदस्य नहीं हूँ। मैंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब एक संवैधानिक पद पर कार्यरत रहूंगा। इसलिए, मुझे संविधान और सरकारी नियमों का पालन करना और उनका मार्गदर्शन करना होगा।” लंबित आरक्षण मामलों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि “आरक्षण पर अभी चर्चा करना जल्दबाजी होगी। वर्तमान में विकास हमारी मुख्य प्राथमिकता होगी।”

Exit mobile version