Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

फेसबुक के जरिए दोस्ती कर युवती के साथ किया दुष्कर्म, MMS बना कर किया ब्लेकमैल

बिलासपुर : सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शारीरिक शोषण और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। IIM लखनऊ में पढ़ाई कर रहे कोरबा जिले के छात्र ने फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर प्यार और शादी करने का वायदा कर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने छात्रा का MMS भी बना लिया। छात्रा ने रिपोर्ट लिखाई, तो वह जेल में है। आरोप है कि, अब लड़के के परिजन छात्रा का आजीविका बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। परेशान छात्रा ने सिविल लाइन पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

रायपुर जिले के अभनपुर कि निवासी 22 वर्षीय छात्रा के अनुसार वह बिलासपुर जिले के उसलापुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। वर्ष 2024 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर से हुई, जो कोरबा का रहने वाला है। दोनों के आपस में बातचीत के द्वारा ऐश्वर्य कंवर ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया, और शादी करने का वादा कर एक होटल में उससे मुलाकात कि। जहां युवक ने कहा कि दोनों स्वजातिय हैं। शादी कर कहां साथ रहेंगे। युवती ने बताया कि, 3 जून सन 2024 को युवक उससे मिलने बिलासपुर आया था। इस दरिम्यान उसने होटल में मिलने बुलाया और युवती के मना करने पर युवक ने कहा कि, हम दोनों जल्दी ही शादी कर लेंगे।

युवक की बातों में आकर युवती उससे मिलने चली गई। जहां युवक ने उसका रेप किया। इस दौरान प्रेमी युवक ने उसका MMS भी बना लिया, और उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो वह मुकर गया और बातचीत तक बंद कर दी।परेशान युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई, तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। इधर पीड़ित युवती ने अब आरोप लगाया है, कि आरोपी युवक ऐश्वर्य सिंह के पिता कोरबा के कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं, जो अपनी पहुंच का पावर दिखाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहा हैं। और साथ ही उसका कैरियर बर्बाद कर समाज में बदनामी करने की भी धमकी दे रहे हैं। परेशान होकर युवती ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में की है।

 

Exit mobile version