Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रयास विद्यालय के लाइसेंस पर गिर शक्ति है गाज, शिक्षकों को दिलाया तत्काल वेतन

Chhattisgarh State Backward Classes Commission Raipur

दुर्ग :  शिकायतों की जनसुनवाई करते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्री आरएन वर्मा ने आवेदक श्री आशीष टिकरिया का बकाया वेतन एक लाख तीस हज़ार रुपये प्रयास बालक विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर के मैनेजर मेट्रिक जी एकेडमी से तत्काल वेतन जमा करने के निर्देश दिए। मैनेजर द्वारा निर्देश का पालन करते हुए आवेदक का बकाया वेतन उसे तत्काल आयोग के समक्ष भुगतान किया गया।



उसी प्रकार प्रयास विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती स्वाति पांडे एवं शिक्षक शशांक नयंत का वेतन प्रयास विद्यालय के मैनेजर द्वारा विगत 3 माह से नहीं किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर मैनेजर को निर्देशित किया गया कि 3 दिनों के अंदर उनका भी वेतन भुगतान कर आयोग में पावती पेश करें अन्यथा की स्थिति में एकेडमी के लाइसेंस पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। अन्य शिकायत डॉ. पीसी ताम्रकार वरिष्ठ व्याख्याता शास. कन्या पॉलिटेक्निक रायपुर के प्रमोशन से संबंधित था जिसके लिए संचालक को स्पष्टीकरण पेश करने निर्देश दिया गया। आयोग में प्राप्त अन्य शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है।

Exit mobile version