Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

त्रिपुरा में फंसे पहाड़ी कोरवा समुदाय के पति-पत्नी, छः महीने से बंधक बनाकर जबरदस्ती कराई जा रही थी मजदूरी

सरगुजा : छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले से ज्यादा वेतन का लालच देकर ले गए पहाड़ी कोरवा समुदाय के दंपति त्रिपुरा में बंधक बना लिए गए हैं। उन्होंने वीडियो कॉल के द्वारा अपना अनुभव सुनाया गया। ईंट भट्टे के व्यापारी अधिक पैसे दिलाने के लालच में दंपति को रांची से त्रिपुरा ले गए। दंपति को बंधक बनाकर जबरदस्ती काम कराया जा रहा है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, सीतापुर ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ से लगे राजाआटा के रहने वाले यह दंपति अच्छी मजदूरी के नाम पर एक ईंट भट्टे के व्यापारी के झांसे में फस गए।अब व्यापारी उनके साथ मारपीट कर जबरदस्ती काम करवा रहा है और बंधक लिया है। बीते छ: माह से यह दंपति अपने बच्चे के साथ जबरदस्ती ईंट भट्टे पर काम करने के लिए मजबूर करता है।

वीडियो कॉलिंग पर सुनाई आपबीती, वीडियो वायरल मनोज सिन्हा नाम के व्यक्ति को पीड़ित दंपति ने वीडियो कॉल के द्वारा अपने परिवार की आपबीती सुनाई। जिसमें उन्होंने अपने दो बच्चों और अपनी पत्नी के साथ फंसे होने की बात सुनाई। उन्होंने यह बताया कि ज्यादा रुपये कमाने के लिए रांची से त्रिपुरा पहुंचे। लेकिन जो व्यक्ति हमे लेकर आया वह हमारे साथ मारपीट करता है।

घर वापसी की लगाई गुहार दंपति ने बताया कि ईंट भट्टे का व्यापारी उन्हें घर वापस जाने नहीं दे रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने की अपील की है।

सीतापुर TI प्रदीप जायसवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस को शिकयात मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस के  संबंध में अवगत कराया जाएगा। जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version