रायपुर : रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास सत्कार गली में बुधवार रात 1 केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। घर में गोदाम संचालित था। घटना के बाद गोदाम के अंदर में रखे लेबोरेट्री केमिकल ज्वलनशील पदार्थ के डिब्बों में विस्फोट होता रहा। जिसके चलते आग और भड़क गई है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि, आग की लपटे इतनी तेज थी की गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं सामान लोडिंग करने वाला ऑटो भी जल गए। आस-पास के लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 3 दमकल की गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग से काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि, रेसीडेंशियल और घने आबादी वाले इलाके में केमिकल के गोदाम को लेकर पुलिस की टीम जांच करेगी। वही गोदाम के किस तरह केमिकल रखे थे इसकी भी पूछताछ कंपनी के मालिक से की जाएगी।
- यह भी पढ़े :- इंदिरा नगर पाटन में खुलेआम नशा की अवैध बिक्री, सबुत के बाद भी कार्रवाई नहीं …क्यों ?
- यह भी पढ़े :- दंतैल हाथी के आतंक से ग्रामीण में फैला दहशत, घर तोड़कर अनाज किया सफाचट




