Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिले को मिली ‘मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन’ की नई सौगात, हेल्प लाईन नम्बर 1962 का हुआ शुभारंभ

सुरजपुर : पशुधन विकास विभाग के द्वारा सभी 06 विकासखण्ड़ों में अब प्रत्येक गौठान, ग्राम में पशुधन, पशुपालकों को विभागीय पशु चिकित्सा सेवायें एवं योजनाओं का लाभ उनके ग्राम तक मोबाईल वेटनरी यूनिट एवं काल सेन्टर 1962 हेल्प लाईन नम्बर का संचालन किया जाना है। जिसका उद्घाटन आज सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर 06 विकासखण्ड़ों हेतु 06 वाहनों को रवाना किया गया।…शेष 👇👇नीचे…

इस योजना के तहत विकासखण्ड़ स्तर पर मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन अपने निर्धारित गौठान, ग्राम भ्रमण रोस्टर अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन एवं पशुपालकों को पशु चिकित्सा सेवायें प्रदान करेगी। मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन विकासखण्ड़ स्तरीय कार्यालय में स्टेशन रहेगा। मोबाईल वेटनरी यूनिट का संचालन का निर्धारित समय सामान्यतः प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मोबाईल वेटनरी यूनिट द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर 02 गौठान, ग्राम में भ्रमण कर कैम्प आयोजित कर पशुओं का उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशक दवा वितरण, रोग जांच, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार (वाहन में लगे ऑडियो विजुअल एड द्वारा) इत्यादि कार्यों का निःशुल्क सम्पादन किया जायेगा।

Exit mobile version