Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

केंद्रीय वित्त मंत्री के बयान की आलोचना: कर्मचारियों के पैसे पर केंद्र सरकार का कोई अधिकार नहीं -जसवीर तलवाड़ा,रजत महाजन

मुकेरिया : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के राज्य कन्वीनर जसवीर तलवाड़ा तथा ब्लॉक मुकेरियां के प्रधान रजत महाजन ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने जयपुर में बयान दिया है कि एन.पी.एस. का पैसा राज्यों को वापस नहीं किया जाएगा, इस बयान की पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पैसे पर केंद्र सरकार का कोई हक नहीं है और केंद्र सरकार को खेती कानूनों की तरह एन.पी.एस.को वापिस लेकर ओ.पी.एस.लागू करनी ही पड़ेगी I

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार एन.पी.एस को जल्द से जल्द वापस ले तथा संपूर्ण भारत में ओ.पी.एस. लागू करें अन्यथा आने वाले समय में किसानी संघर्ष की तरह ही तीब्र संघर्ष किया जाएगा और यह संघर्ष एन.पी.एस. को वापिस करवा कर ही दम लेगा ।
उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को अखिल भारतीय पेंशन बहाली यूनाइटेड फ्रंट (ए.आई.पी.आर.यू.एफ) की दिल्ली में एक विशेष मीटिंग होने जा रही है जिसमें की एक बहुत बड़े संघर्ष की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर संजीव धूत,सतीश कुमार, बल्विंदर टाक ,बृजमोहन, राजदीप सिंह ,सत्य प्रकाश,वरिंदर विक्की,तिलकराज, परमजीत सिंह तथा खुशवंत सिंह आदि संघर्षशील साथी उपस्थित थे।

Exit mobile version