Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*किसानों पर प्रशासनिक लापरवाही का कुठाराघात, हजारों किसान अब भी पंजीयन से वंचित, सरकार पूरी तरह विफल – विष्णु लोधी*

राजनांदगांव।

छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा एग्रीस्टैक पोर्टल की गड़बड़ियों, खराब प्रबंधन और प्रशासनिक उदासीनता के कारण जिले के  हजारों किसान आज भी पंजीयन से वंचित हैं। किसानों की भीड़ केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में खड़ी रही, लेकिन समाधान किसी को नहीं मिला। इससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार किसान हितों को लेकर कितनी गैर-जिम्मेदार, असंवेदनशील और नाकाम है।

विष्णु लोधी ने कहा छत्तीसगढ़ के किसान हर साल धान बेचकर अपने परिवार का वर्षभर का खर्च निकालते हैं, लेकिन इस बार सरकार की तैयारियों की पोल पूरी तरह खुल गई। किसानों के रकबा, नाम, पता और आधार लिंकिंग में बार-बार त्रुटि बताकर आवेदन स्वीकार ही नहीं किए गए। यह सरकार के डिजिटल सिस्टम की नाकामी और किसानों का शोषण है। यह किसान विरोधी सरकार किसानों की कमर तोड़ने पर तुली है।”

*विष्णु लोधी ने लगाया सरकार पर आरोप कहा — सरकार की ये चार बड़ी विफलताएँ सामने आईं*

1. एग्रीस्टैक पोर्टल पूरी तरह फेल, किसान पंजीयन नहीं कर पा रहे।

2. नाम, पता और रकबा मिलान में त्रुटियों का समाधान नहीं, किसान चक्कर काट रहे।

3. अंतिम तिथि के बाद भी सरकार ने कोई राहत या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी।

4. हजारों किसानों का धान बेचने का हक छिन रहा है — यह सीधा आर्थिक शोषण है।

*विष्णु लोधी ने किसानों की मांग को तत्काल पूरा करने की अपील*

विष्णु लोधी ने कहा कि सरकार तुरंत: पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाए, तकनीकी गड़बड़ियों को दुरुस्त करे,और हर किसान का पंजीयन कराकर धान खरीदी में भागीदारी सुनिश्चित करे। विष्णु लोधी ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ अन्याय करने वाली सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version