Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएग जनपद और ग्राम पंचायतों में होगी कार्यक्रमनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व आम नागरिक लेंगे सुशासन स्थापित करने का संकल्पएक सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियान

कोरिया 19 दिसम्बर, 2023/ 25 दिसम्बर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है। इस दिन पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इसी कड़ी में कोरिया जिले व ग्राम पंचायतों में भी सुशासन दिवस मनाया जाएगा।राज्य शासन द्वारा सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पूर्व ग्राम पंचायतों में पहले से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए गए हैं।सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा

Exit mobile version