Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कर न चुका पाने वाले व्यापारियों पर हुआ प्रशासन सख्त, व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानें की गई सील

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : GPM जिले के गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष के अंत से पहले अपने निर्धारित (TAX) वस्तु एवं सेवा कर वसूली उदेश्य को पूरा करने में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में, नगरपालिका ने तय समय सीमा में टैक्स का भुगतान न करने वाले व्यपारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है।

 

 

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही नगरपालिका क्षेत्र के तहत उन दुकानों को सील किया गया है, जिनके किराए और नीलामी प्रीमियम राशि का भुगतान कई वर्षों से बकाया था। कुल मिलाकर 8 व्यपारियो की दुकानें सील की गईं, जिनमें विभिन्न दुकानों पर लंबित राशि काफी ज्यादा थी।

 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के तहत दुकानों का किराया और नीलामी प्रीमियम राशि लगभग 55 लाख रुपये कि नीलामी है। जिसे कई बार नोटिस देने के बावजूद व्यपारियों ने नहीं भरा हैं। जिसके कारण अधिकारीयों ने यह भी बताया कि, अगर निश्चित समय सीमा के पश्चात यह रकम नहीं चुकाई गयी, तो दुकानों की नीलामी को भी निरस्त किया जा सकता है।

 

 

सील की गई दुकानों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  1. मेरेश्वर राम पिपरिया दत्तात्रेय गार्डन – 32,000 रुपये का बकाया
  2. लालमन राठौड़ जिला सत्र न्यायालय के सामने – 16,000 रुपये का बकाया
  3. सुनील सोनकर नया बस स्टैंड – 15,000 रुपये का बकाया
  4. सुनीता श्रीवास नया बस स्टैंड – 19,000 रुपये का बकाया
  5. रमेश कंवर साईं कॉम्प्लेक्स – 36,000 रुपये का बकाया
  6. देवनारायण – 39,000 रुपये का बकाया
  7. महंगी लाल आर्मो साईं कॉम्प्लेक्स – 27,000 रुपये का बकाया
  8. कृष्ण कुमार काछी मंगली बाजार – 14,000 रुपये का बकाया

यह कार्यवाही नगरपालिका द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन तक कर वसूली के लिए की जा रही है, ताकि निश्चित लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके।

Exit mobile version