कोयंबटूर : तिरुपुर में रविवार को एक महिला वकील और उसकी बेटी पर एक युवक ने दरांती से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया की जमीला बानो, महिला अदालत में एक सरकारी वकील, अपनी 21 वर्षीय बेटी के साथ तिरुपुर कुमारन रोड पर अपने कार्यालय में थी, जब पेरियाथोट्टम इलाके के 25 वर्षीय आरोपी रहमान खान ने उनपर हमला किया।
वही पूछताछ करने में पता चला कि सरकारी लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली जमीला बानो की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रहमान को गिरफ्तार किया था। लेकिन जमानत पर बाहर आते ही आरोपी रहमान ने बदला लेने की कोशिश की।