Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शिक्षकों ने बचाई कुत्ते के बच्चे की जान, देख कर आप भी हो जायेंगे हैरान

रानीतराई : 14 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर छात्राओं के द्वारा व्याख्याता श्रीमती संगीता चंद्राकर को सूचना दी गई, की स्कूल ग्राउंड में पाइप के अंदर 2 दिन का मासूम एक कुत्ते का छोटा बच्चा घुस गया है ,जो निकल नहीं पा रहा है। विद्यालय के व्याख्याता चंद्राकर मैडम द्वारा देरी ना करते हुए प्रार्थना स्थल पर ही संस्था के व्याख्याता राकेश सिंह ठाकुर और राधेश्याम सिंह ठाकुर एवं अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई।

देर ना करते हुए ठाकुर सर के द्वारा पाइप लाइन के पास जाकर देखा गया ।तथा स्टेडियम बना रहे व्यक्तियों मदद से पाइप के दूसरे साइट को खोदकर 2 दिन के नन्हे कुत्ते के पिल्ले को बचाया गया। उनको सुरक्षित निकालकर उनकी देखभाल किया गया। इस पूरे कार्य में विद्यालय के समस्त स्टाफ, समस्त छात्राएं एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेज माध्यम स्कूल की स्टॉप एवं ग्रामीण नागरिक सत्यनारायण टिकरिया ,मनीष कुमार ,लोकेश कुमार एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

Exit mobile version