Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रदेश के इन शिक्षकों की नौकरी खतरे में, जानिए पूरा मामला

 बस्तर :   छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में डीएमएफटी मद के अंतर्गत सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को जिला कलेक्टरों ने (District Collectors) 1 महीने का अल्टीमेटम दे दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के 7 जिलों में 2014 में डीएमएफटी मद से 2500 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई थी।

पिछले 2 साल में 621 अतिथि शिक्षकों को पहले ही निकाला जा चुका है। और अब अन्य अतिथि शिक्षकों को जिला कलेक्टर ने सेवा समाप्त करने का अल्टीमेटम दे दिया है। डीएमएफटी अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने पत्र लिखकर अब सुरक्षा की मांग राज्य सरकार से की है।

अतिथि शिक्षक संघ बस्तर के गोपाल संकर ने बताया कि, हम अतिथि शिक्षकों द्वारा बेहद कम मानदेय में सेवा दी जा रही थी। और मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 10 अक्टूबर के बाद अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान अतिथि शिक्षक सांसद निवास घेराव और नेशनल हाईवे जाम करेंगे।

Exit mobile version