Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सरकारी अंग्रेजी स्कूल में टीचरों ने किया नॉन वेज पार्टी, वायरल हुआ वीडियो

बिलाईगढ़ : कहते हैं की शाला शिक्षा का मंदिर होता है। यहां शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। लेकिन आज कल लगातार शिक्षकों की लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही है। और ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शिक्षकों को नॉन वेज पार्टी देखा गया है। यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है, जब ​शिक्षकों ने स्कूल में ही नॉनवेज पार्टी कर डाली।

सामने आई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बड़े टेबल पर स्कूल के शिक्षक बैठे हुए हैं और भोजन कर रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि भोजन के साथ-साथ शिक्षकों को नॉनवेज भी परोसा गया था। सामने आई ये तस्वीर सरकारी अंग्रेजी स्कूल बिलाईगढ़ का बताया गया है। वहीं, मामला सामने आने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं​ लिया और चुप्पी साधे बैठे रहे। अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं या मौन साधे रहेंगे।

Exit mobile version