Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शिक्षक ने गुस्सा में छात्र को कान पकड़कर उठाया, उखड़ गया कान

बलरामपुर : वाड्रफनगर विकासखंड के पोखरा मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक की क्रूरता सामने आ रही है। शिक्षक ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाला मासूम बच्चे का कान पकड़कर जमीन से ऊपर उठा दिया, जिसमें बच्चे के कान से खून निकलने लग गई। मासूम बुरी तरह घायल हो गया।

घटना के दौरान पीड़ित मासूम बच्चा स्कूल में पढ़ाई कर रहा था और शिक्षिका पढ़ा रही थी। बाल्यावस्था अपनी चंचलता कभी नहीं छोड़ता। यह कहावत के तहत बच्चा दीवारों पर अपना नाम लिख रहा था, जिस पर मिडिल स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी को अचानक गुस्सा आ गया। पहले तो उक्त शिक्षक ने बच्चे को बहुत डांटा, जिसके बाद कान पकड़ कर जमीन से ऊपर उठा दिया।

घटना की जानकारी तब लगी, जब बच्चा शाम को घर पहुंचा। मासूम बच्चे ने अपने परिजनों को बताया कान में बहुत दर्द हो रहा है।  परिजनों ने जब देखा कि उसके कान के पीछे घाव बना हुआ है, जिसके बाद बच्चे से मामले के बारे में पूछा गया। बच्चे ने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को विस्तार से दी।

BEO ने तत्काल पहुंचकर शिकायत की जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया। और साथ ही कार्रवाई करने की बात कही। शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी पूर्व में ऐसे कृतियों को लेकर विवादों में रहे हैं और निलंबित भी हो चुके हैं।

Exit mobile version