Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

3 साल के मासूम बच्चे को बेहरमी से पीटा शिक्षक, सस्पेंड हुआ शिक्षक

file photo

रायगढ़ : कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी क्लास के 3 साल के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा है। टीचर ने इतनी जोर से मासूम के गाल पर थप्पड़ मारा की उसकी उंगलियों के निशान तक बच्चे के चेहरे पर पड़ गए। और बच्चे का चेहरा लाल हो गया। पेरेंट्स को इसका पता चला तो बहुत हंगामा हो गया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीसी निकालने की धमकी दे डाली। मामले के तूल पकड़ने के बाद देर शाम टीचर को सस्पेंड कर दिया। वहीं कलेक्टर ने भी तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है।

यह विवाद गुरुवार सुबह से शुरू हुआ। स्टेशन रोड निवासी निदान चंद्र गांधी परिवार के दो बच्चे कार्मेल स्कूल में पढ़ते हैं। एक बच्चा छुट्‌टी के बाद बाहर आकर रो रहा था। उसके चेहरे पर थप्पड़ मारने से निशान थे। इस बात को लेकर गांधी अपने दोनों बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने पहुंच गए फिर स्कूल के शिक्षकों ने मारपीट करने से इनकार किया। जबकि साथी बच्चों का कहना था कि शिक्षक ने पिटाई की है।

बच्चे के बैग में सोने की वजह से ये सब हुआ है। स्कूल की प्राचार्य सिस्टर कैरेल ने बताया कि गुरुवार को जो घटना हुई है, वह मारपीट की वजह से नहीं हुई। इस मामले में जांच चल रही है। स्कूल में बच्चों को किसी भी तरह कोई भी सजा नहीं दिया जाता है, मारपीट तो दूर की बात है। वहीं प्रशासन की ओर से देर शाम बताया गया कि टीचर सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया गया है। बच्चे का मेडिकल कराया जा रहा है। समिति की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version