Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

लापरवाह शिक्षक पर गिरी गाज DEO ने की कार्यवाही… लिपिक के बाद सहायक शिक्षक निलंबित

9 साल से अनुपस्थित शिक्षक पर गिरी गाज

9 साल से अनुपस्थित लापरवाह सहायक शिक्षक गैंद लाल ध्रुव निलंबित

गरियाबंद (छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़) ; नियम विरूद्ध कार्यभार मामले में डीईओ का लिपिक पहले ही निलंबित हो चुका है. आपको बता दें कि गरियाबंद ब्लॉक के नवागढ़ प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षाकर्मी गैंद लाल ध्रुव सरकारी रिकार्ड के मुताबिक 1 नवंबर 2014 से अनुपस्थित था, जिसे 3 मार्च 2023 को पुनः उसी शाला में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया था. इस आदेश को संभागीय संयुक्त संचालक के. कुमार ने नियम के खिलाफ मानकर डीईओ चैहान को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।



9 साल से अनुपस्थित शिक्षक के कार्यभार मामले में डीईओ ने सहायक शिक्षक गैंद लाल ध्रुव को निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि 9 साल अनुपस्थित शिक्षक को डीईओ ने कार्यभार दिया था. जिसे संभागीय आयुक्त के शो काज नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी कर सहायक शिक्षक गैंद लाल ध्रुव को निलंबित कर दिया है।



आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी चौहान द्वारा जारी आदेश की प्रति में 9 साल से अनुपस्थिति का कारण मानसिक रोग बताया गया है. बताया जा रहा है कि ज्वाइन के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने का जिक्र तो है पर अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए मेडिकल लिव या कोई वैधानिक दस्तावेज का जिक्र नहीं है. नियम और निर्देश की मानें तो इन परस्थिति में कार्यभार के बजाए कार्रवाई किया जाना था. ऐसे में इस मामले में डीईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद डीईओ ने अब सहायक शिक्षक को निलंबित करने की कार्यवाही की है।


Exit mobile version