Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शिव महापुराण में समलित हुए कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा

राजनांदगांव : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता तरुण सिन्हा ने बाबा शिव महापुराण बसंतपुर प्रबोध गुप्ता और प्रशांत गुप्ता के घर शिव महापुराण में भगवान भोले नाथ जी के बारात में शामिल हुए।





तरूण सिन्हा ने कहा कि ये बहुत ही सैभाग्य की बात है की श्रावण मास में भगवान शिव महापुराण कथा का लाभ लेने का मौका मिला और पूरे राजनादगांव वाशियो का प्रेम भगवान शिव जी के प्रति एक अतभूत प्रेम है। इसी लिए भगवान श्री शिव जी कृपा संस्कारधानी में समय समय में बरसती रहती है। तभी तो आज श्रावण मास में भगवान शिव जी की कथा सुनने का सौभाग्य मिला साथ ही श्री सिन्हा ने पंडित जी से मिलकर आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version