Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मौका पाकर दुकानों में किया चोरी, CCTV में नजर आए तीन चोर

रायगढ़ : देर रात चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। पुलिस जन्माष्टमी मेले से पहले शहर में चोरी की घटना को लेकर सख्त हो चुकी है। चोरी की घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में 3 आरोपी देखे जा रहे हैं। चोरों ने 4 दुकानों में घुस कर नकदी कैश पार कर दिए है ।

पुलिस को एक दुकान में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया। जिसमें आप साफ देख रहे है कि 3 चोर सड़क पर खड़े हैं, मौका पाकर तीनों ताला तोड़ने के बाद शटर उठाते हैं। फिर उसके बाद एक चोर अंदर घुसता है और काउंटर में जाकर गल्ला को चेक करता है और निकाल कर चला जाता है।

पुलिस ने बताया कि नगर निगम कार्यालय के सामने खालसा स्टील, मित्तल ट्रेडर्स, पान मसाला, आलू प्याज व्यापारी के दुकान में लगे ताले को तोड़कर चोर घुस गए और नकद रकम लेकर फरार हो गए । जानकारी मिलते तफ़्तीश के लिये कोतवाली पुलिस तत्काल पहुंची थी। शहर के मध्य में कोतवाली थाने से आधे किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने दुकानों में चोरी की थी। आप सोच सकते है की चोरो को पुलिस का भी खौफ नहीं था और चोरो ने आधे किलोमीटर की दूरी पर दुकानों में चोरी कर ली। पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है। पुलिस ने साइबर टीम चोरों की पतासाजी करने में जुटी है।

Exit mobile version