Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*हाथ में झाड़ू लिए जूटे सफाई अभियान में वार्ड में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा जारी*

➡️ *पार्षद राजेश गुप्ता बन रहे अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए मिशाल*

*राजनांदगांव।* स्चच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत इंदिरा नगर वार्ड नं.41के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू  सफाई व्यवस्था में जी जान से जूट गए हैं।
गौरतलब हो कि क्षेत्रीय पार्षद राजेश गुप्ता चंपू विगत दिनों 17 सितंबर 2024 को भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान से अत्यंत प्रभावित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जयंती पर वार्ड में प्रतिदिन दो घंटे स्वयं सफाई करने का संकल्प लिया है।आज उसी संकल्प के बदोलत राजेश गुप्ता चंपू को वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए आसानी से देखा जा सकता है और यह कहा जा सकता है कि राजेश  गुप्ता चंपू  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान को सतत् जारी रखकर लोगों को सफाई अभियान में जुटने की प्रेरणा प्रदान कर रहें हैं साथ ही यह कहना अतिश्योक्ति नहीं कि वे अन्य जनप्रतिनिधियों के बन रहे मिशाल।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version