Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

भरकापारा स्कूल मे शाला प्रवेशोत्सव पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने वितरित की गणवेश एवम पाठ्य सामग्री

राजनांदगांव : 28 जून 2023 दिन बुधवार को शासकीय कन्या शाला भरकापारा स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया ।  शाला विकास समिति के अध्यक्ष विष्णु सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।



जिसके पश्चात सभी बच्चों को पुष्प माला पहनाकर टीका वंदन किया गया। एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया साथ ही मुख्य अतिथि सूर्यकांत जैन के हाथों से शाला गणवेश एवं पाठ्य सामग्री कॉपी पुस्तक वितरित की गई । उक्त अवसर मुख्य अतिथि सूर्यकांत जैन ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव पर बधाई दी और छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा का अधिकार योजना के विषय पर विस्तार से बताया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।



साथ ही संस्था में कार्यरत शिक्षकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को कक्षा में पढ़ाई के प्रति रुझान दिलाने हेतु अपने स्वयं के खर्च पर एलईडी  लगवाकर  कार्टून चित्रों के माध्यम से उन्हें पढ़ाया जा रहा है इस बात की सूर्यकांत जैन ने बहुत प्रशंसा की एवं सभी शिक्षकों सहित शाला विकास समिति के उपस्थित सदस्यों को शाला प्रवेशोत्सव पर्व की बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु सिन्हा प्रधान पाठक श्री मिलन साहू दिनेश टांडिया भुनेश्वर ठाकुर नादान सेन सूरज पांडे मंजू यादव विकास लाटा पूजा परगनिया संतोष मंडावी मंजू वर्मा दिलीप यादव सहित साला परिवार के बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Exit mobile version