Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

दैनिक Chhattisgarh Watch के द्वितीय स्थापना दिवस पर सुरेश सिंह बैस हुए सम्मानित

रायपुर : दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, लेखक एवं कवि श्री सुरेश सिंह बैस को छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी समारोह में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेल्थरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला तथा नगर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी एवं दैनिक छत्तीसगढ़ आज के प्रधान संपादक श्री रामावतार तिवारी जी एवं बिलासपुर ब्यूरो प्रमुख श्री कमलेश लोहात्रे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्री सुरेश सिंह जी को साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान हेतु पूर्व में भी अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है। इनमें नेपाल की शब्द प्रतिभा बहु-क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन तथा विचार क्रांति साहित्य सेवा संस्थान, सिंगरौली द्वारा प्रदत्त सम्मान प्रमुख हैं। आपको बतादें कि अब तक श्री सुरेश सिंह बैस को तीस से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जो उनके उत्कृष्ट कार्यों की सार्थक पहचान हैं।

Exit mobile version