Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन के खोला में हुआ उपचुनाव, सुनीता कोठारी ने की जीत हासिल

संतोष देवांगन, पाटन : पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत खोला में वार्ड क्र. 7 के पंच के मृत्यु के बाद ग्राम खोला में आज उपचुनाव हुआ। वार्ड. 7 में कुल मतदाता 105 है। जिसमें 80 मतदाताओं ने बारिश होने के बाद भी बूथ केंद्र पहुंचकर वोट दिया।

Also Read : तरीघाट-अभनपुर रोड में शराब बेचते पकड़ा गया आरोपी, 32 नग शराब जब्त



उम्मीदवार सुनीता कोठारी ने 62 वोट पाकर जीत हासिल की है। बता दे की दूसरे उम्मीदवार को 18 मत प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने सुनीता कोठारी का गुलाल लगाकर आतिशबाजी कर बधाई दिए। कोठारी ने अपने वार्ड वासी को धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्त किया। बूथ केंद्र में नायाब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह थाना जामगांव R की टीम एवं ग्राम कोटवार मौजूद थे.

Exit mobile version