Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रोफेसर के अश्लील विडियो वायरल मामलें के बाद छात्रों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

प्रोफेसर के अश्लील विडियो वायरल मामलें के बाद छात्रों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

खैरागढ़ : हफ्ते भर के अल्टीमेटम के बावजूद ओडिसी नृत्य के शिक्षक के खिलाफ मंगलवार को एनएसयूआई ने विवि का घेराव किया और जमकर हंगामा मचाया। जिला अध्यक्ष सुमीत जैन को अगुवाई में एनएसयूआई ने कैंपस 2 का घेराव कर संबंधित प्रोफेसर कीबर्खास्तगी की मांग की। साथ में पहुंचे विवि के ओडिसी नृत्य विभाग के छात्रों ने भी प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए।

छात्रों ने कहा कि प्रोफेसर इससे पहले भी कई सालों से छात्रों के जीवन से खेल रहा है। प्रताड़ना की वजह से कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी है। तो कई ने कैरियर खराब होने के डर से मामलों का खुलासा नहीं किया है। छात्रों ने बताया संगीत विवि प्रशासन मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रहा है। कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रों की मुलाकात कुलसचिव आई.डी. तिवारी से हुई। छात्रों ने पूरे मामले की शिकायत करते कार्यवाही की मांग की।

संगीत विवि के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान द्वार बंद करने के चलते एसपी अंकिता शर्मा का वाहन भी फंस गया । प्रशासनिक भवन के बाजू में ही फिलहाल एसपी अंकिता शर्मा का शासकीय निवास है । मुख्यद्वार पर प्रदर्शन के चलते उसे पुलिस ने बंद कर दिया था।

एसपी दोपहर में लंच के दौरान अपने निवास लौट रही थी। नारेबाजी कर रहे एनएसयूआई इस दौरान द्वार के सामने से नहीं हटे तो एसपी का वाहन वहाँ से आगे निकल गया। कुछ देर बार वाहन वापस लौटा तो खैरागढ़ थानेदार राजेश साहू सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एनएसयूआई पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को हटाकर एसपी का वाहन विवि परिसर के अंदर पहुँचाकर फिर से मुख्य द्वार बंद कर दिया।

कुलसचिव आईडी तिवारी ने इस मामले में कहा कि मामले में शिकायत मिली है। जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमीत जैन ने कहा कि विवि प्रशासन दोषी प्रोफेसर को बचाने का प्रयास कर रहा है। यदि दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाएगी तो उस प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version